बोकारो, जून 19 -- जीजीपीएस बोकारो में विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय में छात्रों की सुविधा और गर्मी अवकाश के बाद उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए इसे बुधवार को मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उनके भीतर संरक्षण की भावना विकसित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेरणात्मक विचार धरती हमारी मां है, इसका संरक्षण हमारा धर्म है के साथ हुई। इस अवसर पर बच्चों ने पर्यावरण बचाओ जीवन बचाओ विषय पर आधारित एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें प्रदूषण, प्लास्टिक का अत्यधिक उपयोग, वनों की कटाई जैसे ज्वलंत मुद्दों को उठाया गया तथा उनके समाधान भी प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा पर्यावरण जीवन का आधार है। पर्यावरण संरक्षण अब ...