पौड़ी, जून 1 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने संबंधित अफसरों की ली। बैठक में उन्होंने कार्यक्रमों व गतिविधियों के आयोजन को लेकर निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के उद्देश्य से 3 जून को सभी अफसरों व कर्मचारियों को पैदल चलकर कार्यालय आने, 4 जून को समूह बनाकर न्यूनतम वाहनों का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि 1 से 5 जून तक शाम साढ़े 6 से साढ़े 7 बजे तक अर्थ ऑवर मनाने के लिए अपने-अपने आवासीय परिसरों में न्यूनतम विद्युत उपकरणों का उपयोग किया जाए। डीएम ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में पौधरोपण अभियान चलाने, गाड़-गदेरों, पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों, जल स्रोतों सहित श्रीनगर व यमकेश्वर के नदी घाटों पर विशेष सफाई ...