जमुई, जून 6 -- जमुई, नगर प्रतिनिधि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जमुई वन प्रमंडल द्वारा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से जागरूकता से भरे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करना और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को त्यागने का संदेश देना था। दिन की शुरुआत जिले के कई क्षेत्रों में स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गई प्रभात फेरियों से हुई। बच्चों ने हाथों में पोस्टर व तख्तियां लेकर पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए और लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। इसी के साथ विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिताओं में बच्चों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्लास्टिक प्रदूषण पर प्रहार विषय पर बना...