जामताड़ा, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह हुआ पौधारोपण कार्यक्रम जामताड़ा, प्रतिनिधि। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वनस्पति उद्यान, जामताड़ा में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय ने गुरुवार को पौधारोपण किया साथी उपस्थित एवं समाज के लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की ताकि हमारा पर्यावरण हरा भरा रहे और आने वाले दिनों में ग्लोबल वार्मिंग से होने वाली समस्याओं को कम किया जा सके। मौके पर पौध प्रहरी मनोहर राय उमेश चन्द्र मिश्र उपस्थित थे। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पुलिस केंद्र, जामताड़ा में पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी राजकुमार मेहता ने पुलिस लाईन जामताड़ा परिसर में पौधारोपण किया। मौके पर अनुमंड...