देहरादून, जून 4 -- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वेस्ट वॉरियर्स संस्था विभिन्न स्थानीय समूहों के साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में विशेष सफाई अभियान चलाएगी। इसमें सात हजार के करीब लोगों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। वेस्ट वॉरियर्स के सीईओ विशाल कुमार ने कहा कि इस अभियान को सरकारी विभागों, संगठनों, स्कूलों, समूहों, प्रशिक्षण संस्थानों का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में देहरादून, उत्तरकाशी, जिम कॉर्बेट, आसन और केंपटी जैसे शहर और कस्बे भी इस सफाई अभियान का हिस्सा बनेंगे। अभियान में शामिल लोग पर्यटक स्थलों की सफाई करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...