चमोली, जून 4 -- विश्व पर्यावरण दिवस पर गौरा देवी की स्मृति पर आज होगा मंथन क्रॉसर जल, जमीन-जंगल के संरक्षण पर मंथन होगा समाज के हित में कार्य करने वाली हस्तियों का होगा सम्मान गोपेश्वर, संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को चमोली जिले की सुरम्य घाटी में पर्यावरण संरक्षण के विश्व प्रसिद्ध चिपको आंदोलन से जुड़ीं गौरा देवी की स्मृति में पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला आयोजित होगा। इस अवसर पर पहाड़ की संस्कृति, जीवनशैली और प्रकृति विरासत की झलक देखने को मिलेगी। मेले में जल, जमीन, जंगल समेत विभिन्न मुद्दों पर मंथन होगा। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। गौरा देवी पर्यावरण पर्यटन मेले के आयोजक जनदेश सामाजिक संगठन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि 1997-98 के दशक से ...