रामगढ़, जून 5 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। अग्रसेन डीएवी भरेचनगर में विश्व पर्यावरण दिवस पर प्राचार्य निशिकांत कर के नेतृत्व में विद्यालय प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में पौधे लगाए गए। उन्होंने वृक्ष को मानव जीवन का आधार बताया। कहा एक वृक्ष लगाकर हमसभी अपने जीवन की रक्षा करते हैं तो पर्यावरण की सुरक्षा भी निहित है। विद्यालय पर्यवेक्षक प्रमुख व वरिष्ठ शिक्षिका मौसमी बनर्जी ने वृक्षों को प्रकृति का संरक्षक व उपहार बताकर बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु सचेत किया। कार्यक्रम में शिक्षक अनिल कुमार सिंह, नीरज पाठक, डॉ अल्पना तिवारी, पल्लवी आर्यानी व दीपिका गुप्ता सहित आदि का प्रमुख योगदान रहा। वहीं कुजू कुंदरियाबांध स्थित परवरिश एडुकेयर स्कूल कुंदरियाबांध में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित की ग...