बोकारो, जून 6 -- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय नं. 1 बोकारो में गुरूवार को विविध कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने का सार्थक प्रयास किया गया। इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से एक पेड़ मां के नाम विषय पर केंद्रित रहा, जो पर्यावरण और मातृत्व दोनों के प्रति सम्मान का प्रतीक है। विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अन्य कर्मचारियों ने पौधरोपण में भाग लिया। प्रत्येक छात्र को एक पौधा अपनी माता के नाम समर्पित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्राचार्य ने पर्यावरण की महत्ता बताते हुए कहा हर पेड़ एक जीवन है, और जब हम उसे अपनी मां के नाम समर्पित करते हैं, तो वह पेड़ सिर्फ धरती को नहीं, हमारे जीवन मूल्यों को भी सींचता है। पर्यावरण का असीमित दोहन मानव सभ्यता के लिए बहुत बड़ा संकट है।

हिं...