लखीसराय, मई 23 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। 5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर रेलवे द्वारा किऊल स्टेशन पर मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता मार्च निकाल यात्री को सपथ दिलाई गई। मार्च के माध्यम से यात्रियों को प्लास्टिक थैली, प्लास्टिक बोतल और अन्य प्लास्टिक सामग्री का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया। स्वच्छता मार्च में शामिल कर्मियों ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई करते हुए लोगों से पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अपील की। आशुतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि यह विशेष अभियान 22 मई से शुरू हो चुका है और 15 जून तक लगातार चलेगा। इस दौरान यात्रियों को स्वच्छता के महत्व के साथ-साथ प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक का अधिक उपयोग प...