मुंगेर, जून 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को आगामी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विशेष कार्यक्रमों के आयोजन का निर्देश दिया गया है। विश्वविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, संबंधित महाविद्यालयों की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों को दो प्रकार के जागरूकता पोस्टर अपने महाविद्यालय परिसर में लगाना सुनिश्चित करना होगा। पहला पोस्टर 'प्लास्टिक फ्री कैंपस' से संबंधित होगा, जिसका उद्देश्य महाविद्यालय परिसरों को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। वहीं, दूसरा पोस्टर 'तंबाकू निषेध क्षेत्र' के संदेश से जुड़ा होगा। इसके माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज कर्मियों में तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता फैलाना है। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि, सभी क...