बक्सर, जून 5 -- रघुनाथपुर। अभाविप की ब्रह्मपुर ईकाई ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक सौ एक पौधों का रोपण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रखण्ड अधयक्ष सदानन्द पांडेय और नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार की अधयक्षता मे सभी सदस्यों ने ब्रह्मपुर के सभी कोचिंग संस्थान में जाकर बच्चों के बीच वृक्ष के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही, उन्हें पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सदानन्द पांडेय ने बताया कि जितना अधिक वृक्ष रहेगा। हमारा वातावरण उतना ही स्वच्छ रहेगा। वहीं, एसडीएफ प्रमुख ने बताया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए प्रचुर मात्रा में पेड़ पौधों को लगाना होगा। ताकि, पृथ्वी सुरक्षित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...