नई दिल्ली, मई 26 -- नई दिल्ली, व.सं। विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) के उपलक्ष्य में स्कूलों में 28 मई से लेकर 3 जून तक अलग-अलग आयोजन करने के लिए शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिए हैं। ये आयोजन स्कूल के ईको क्लब के माध्यम से किए जाएंगे। इसके तहत राज्य स्तर की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इस बार पोस्टर मेकिंग की थीम प्लास्टिक को खत्म करने को लेकर है। सबसे अच्छे पोस्टर को चार जून को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...