हाजीपुर, जून 6 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून, 2025 को यंग इंडिया सामाजिक ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप पासवान, सुल्तानपुर पंचायत के उप मुखिया किस्मत देवी द्वारा सुल्तानपुर के विष्णु पोखर के किनारे वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी। ट्रस्ट के अध्यक्ष दिलीप पासवान ने बताया विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया है। 16 जून तक वैशाली जिले के अलग-अलग प्रखंडों में यंग इंडिया सामाजिक ट्रस्ट के द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय राय, जितेंद्र कुमार भास्कर, ट्रस्ट के सचिव सह संस्थापक धर्मपाल पटेल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। विदित हो कि संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण विषय पर स्टॉकहोम में सन् 1972 में 05 से 16 जून तक एक सम्म...