चक्रधरपुर, जून 5 -- चक्रधरपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में अनुमंडल अस्पताल, चक्रधरपुर परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण को बढ़ावा देना था। वृक्षारोपण के दौरान कई प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की देखभाल नियमित रूप से की जाएगी। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और इस दिशा में छोटे-छोटे प्रयास भी बड़ा बदलाव ला सकते। मौके पर काफी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...