रांची, जून 5 -- खूंटी, संवाददाता। जन शिक्षण संस्थान विकास भारती के तत्वावधान में गुरुवार को हुटार के तजना नदी में नदी पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण और जल संचयन के महत्व को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही इस वर्ष के पर्यावरण के वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना थीम की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने नदी पूजन में भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ लिया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संकल्प इस्टिट्यूट के निदेशक राजेश कुमार महतो ने जल संचयन वृक्षारोपन, अपशिष्ट प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा, कार्यक्रम पदाधिकारी सुब्रत सेन प्रधान, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी कुमार शशि ...