चंदौली, जून 6 -- चंदौली। विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में जगह-जगह पौधरोपण करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। ताकि पर्यावरण का संतुलन बनाया रखा जा सके और आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ जीवन जी सके। पौधरोपण के लिए लोगों से अपील करते हुए जागरूक किया गया। इस क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के आधार हैं। स्वच्छ पर्यावरण और जीवन के लिए इनका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान राज्य सभा सांसद साधना सिंह, डीएम चंद्र मोहन गर्ग और सीडीओ आर जगत साईं सहित अन्य अधिकारियों ने अनेक प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पौधों की देखरेख का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेद...