नोएडा, जून 6 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में चल रहे विश्व पर्यावरण एक्सपो में शुक्रवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने अखिल भारतीय महापौर और आरडब्लूए के शिखर सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा की अपशिष्ट निस्तारण के लिए सैनिटरी लैंड फिल्स एक विकल्प है। उन्होंने जल संरक्षण की आवश्यकता को प्राथमिकता देने का भी सुझाव दिया। शिखर सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि एवं विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य डा लोकेश ने कहा की गीले और सूखे कूड़े का सेग्रीगेशन सोर्स पर ही होना चाहिए। यदि कूड़े को ग्राउंड पर डंप करने की आवश्यकता आती है तो सैनिटरी लैंड फिल्स एक विकल्प है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में लिपटे हुए रहन सहन को ही जैन धर्म कहा जाता है। उन्होंने कहा वायु प्रदूषण से अधिक खतरनाक है मानसिक प्रदूषण । स्कोड...