हरिद्वार, सितम्बर 27 -- विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन विभाग की ओर से नमामि गंगे घाट से झिलमिल झील तक लगभग 50 किलोमीटर लंबी माउण्टेन बाइकिंगमें 45 युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना और भविष्य में पर्यटन विकास को प्राथमिकता देना पर्यटन विभाग की प्राथमिकता है। बाइकर्स और भाजपा नेता आशु चौधरी ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। यह प्रथम अवसर था जब पर्यटन विभाग ने बड़े स्तर पर माउण्टेन बाइकिंग का आयोजन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...