अररिया, सितम्बर 27 -- अररिया, विधि संवाददाता विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कुसियारगांव जैव विविधता उद्यान में लोगों के बीच विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता मो. प्रवेज आलम के द्वारा लोगों को कई कानूनी जानकारी दी गई। इसके अलावा मुख्य रूप से विश्व पर्यटन दिवस की महत्व पर प्रकाश डाला गया। शिविर के माध्यम से महिला उत्पीड़न, शिक्षा का महत्व तथा नशा विनाशकारी है एवं एडीआर मैकेनिज्म तथा राष्ट्रीय लोक अदालत आदि पर जानकारियां दी गई। कई बिंदुओं पर उपस्थित लोगों के सवालों का जवाब भी दिया गया। इस मौके पर पीएलवी मो. अरमान (अधिवक्ता) सहित वन विभाग से वनरक्षी गौरव कुमार, वनकर्मी केदार सिंह, नंदन यादव, सिंटू कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दु...