गुमला, सितम्बर 27 -- गुमला संवाददाता। विश्व पर्यटन दिवस -2025 के अवसर पर पर्यटन निदेशालय और जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थल मसरिया डैम घाघरा में विविध कार्यक्रमों काआयोजन किया गया। योग अभ्यास,भाषण प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता और पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय के विद्यार्थी औरशिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी दिलेश्वर महतो और जिला खेल पदाधिकारी-सह-पर्यटन नोडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जिम्मेदार पर्यटन, सतत विकास और पर्यटन के महत्व पर विचार रखे। पेंटिंग प्रतियोगिता में गुमला जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुंदर झलक को उकेरा गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए, वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर ...