धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में जिला पर्यटन विभाग की ओर से निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 35 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान जिलास्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ संतोष कुमार ने विद्यार्थियों के साथ संवाद करते हुए पर्यटन के महत्व, सतत विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और स्थानीय अर्थव्यवस्था में इसके योगदान पर प्रकाश डाला। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यटन के प्रति रुचि एवं समझ बढ़ाना और उन्हें झारखंड की प्राकृतिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर से परिचित कराना रहा। इस अवसर पर तीरंदाजी कोच नमिता टुडू एवं विजय रॉय भी थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...