लातेहार, सितम्बर 28 -- लातेहार,प्रतिनिधि। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला पर्यटन कार्यालय लातेहार के द्वारा तापा पहाड़ में रन फॉर नेचर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को पर्यटन से जोड़ना तथा प्राकृतिक स्थलों के संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। रन फॉर नेचर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में बालिका वर्ग में बिंदिया कुमारी तथा बालक वर्ग में ऋतिज राम और राहुल कुमार जिला पर्यटन नोडल पदाधिकारी अविनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही तापा पहाड़ पर एक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। इसमें में स्थानीय युवाओं, पर्यावरण प्रेमियों, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल लातेहार के जिला समन्‍वयक शैलेन्द्र कुमार, कनीय अभियंता बीरेन्द्र कुमार सिंह ,प्रखंड समन्‍वयक विवेकानंद उरांव, जलस...