लखीसराय, सितम्बर 28 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम के निर्देश पर प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अपने-अपने विद्यालय के पोषक क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक, धार्मिक एवं प्राकृतिक धरोहरों का भ्रमण कराया गया। विद्यालयों के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में विद्यार्थियों को वाहनों से स्थानीय गौरवशाली धरोहरों तक ले जाया गया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को प्राचीन ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक महत्व के केंद्रों तथा प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण स्थलों की जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने जिले की संस्कृति, इतिहास और विरासत से जोड़ना तथा उनमें पर्यटन के प्रति रुचि...