चतरा, सितम्बर 28 -- चतरा, संवाददाता। विश्व पर्यटन दिवस 2025 के अवसर पर पर्यटन निदेशक के निर्देश और उपायुक्त कीर्तिश्री जी के आदेशानुसार जिले में स्वच्छता, पौधारोपण एवं पर्यटन जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान ने जिले में पर्यटन विकास, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति नई चेतना जगाई। कार्यक्रम की शुरुआत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, चतरा में जागरूकता रैली से हुई। युवाओं, विद्यार्थियों, खेल प्रशिक्षुओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पर्यटन दिवस के महत्व, जिले में पर्यटन के माध्यम से विकास की संभावनाओं तथा पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान चलाया गया। भेड़ी फार्म में स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने सक्रिय सहयोग करते हुए ...