बागपत, मई 16 -- कस्बे के आदर्श पब्लिक स्कूल में गुरूवार को विश्व परिवार दिवस पर कार्यक्रम हुए। बच्चों ने परिवार को एक विशाल वृक्ष के रूप में दर्शाकर खूबसूरत झांकी बनाई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या कोमल शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होने कहा कि परिवार सामाजिक जीवन में मनुष्य का सहारा होता है। परिवारों से समाज बनता है। समाज में मिलकर परिवार पालन पोषण करते है। कार्यक्रम में बच्चों ने परिवार रूपी महावृक्ष की मनमोहक झांकी बनाई। शिक्षक शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...