गोड्डा, नवम्बर 13 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन गोड्डा के तत्वावधान में स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र लोहिया नगर गोड्डा में विश्व निमोनिया दिवस के उपलक्ष्य पर महिला आरोग्य समिति के सदस्यों तथा वार्ड वासियों के बीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में एएनएम रीना कुमारी ने बताया कि निमोनिया सांस से जुड़ी एक गंभीर समस्या है, जिसमें फेफड़ों में इंफेक्शन हो जाता है। निमोनिया होने पर लंग्स में सूजन आ जाती है और कई बार पानी भी भर जाता है। निमोनिया वायरस, बैक्टीरिया और कवक सहित कई संक्रामक वाहकों की वजह से होता है।निमोनिया की समस्या छोटे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है। लेकिन निमोनिया किसी भी उम्र में हो सकता है। निमोनिया फेफड़े का इंफेक्शन हैं। इसमें फेफड़ों में पानी, मवाद भरने से सांस लेने में दिक्कत, या ...