देवघर, मई 12 -- सोमवार को फ्लोरेंस नाइटेंगल की स्मृति में विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने नर्सिंग स्टाफ के योगदान को सलाम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने की। उनके साथ उपाधीक्षक डॉ. प्रभात रंजन, डॉ. शरद कुमार, डॉ. चितरंजन पंकज, डॉ. प्रियंका समेत झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र उपस्थित थे। सभा के दौरान वरिष्ठ एएनएम मीना पांडेय, अनीता कुमारी, मंजू टुडू सहित दर्जनों नर्सों की उपस्थिति में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केक काटकर नर्सों का अभिनंदन किया गया। मरीजों की सेवा सर्वोपरि: इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. युगल किशोर चौधरी ने नर्सों को संबोधित ...