मुंगेर, मई 13 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर सोमवार को एनएनएम स्कूल ऑफ नर्सिंग, हवेली खड़गपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नर्सिंग पेशे की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए की गई। छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर केक काटकर इस दिन को यादगार बनाया। प्राचार्या रानी कुमारी ने नर्सों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल की सेवा भावना आज भी प्रेरणा देती है। वही दूसरी ओर हवेली खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी एएनएम ,जीएनएम नर्स तथा डॉक्टर ने केक काट कर इस उत्सव को मनाया। डॉक्टर राजीव लोचन विनायक ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस उनके द्वारा हर साल 12 मई को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह दिन नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्हें आधुनि...