हरिद्वार, सितम्बर 28 -- गुरुकुल कांगड़ी विवि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रविवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम एवं सेवा पर्व के अंतर्गत विश्व नदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। एनएसएस के स्वयंसेवकों ने नदी स्वच्छता एवं संरक्षण की शपथ ग्रहण की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि विश्व नदी दिवस प्रतिवर्ष सितंबर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है। यह अंतर्राष्ट्रीय दिवस नदियों के पारिस्थितिक, सांस्कृतिक और आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालता है तथा उनके संरक्षण और पुनर्स्थापन की दिशा में जनजागरूकता का आह्वान करता है। इस दौरान अमृत कोहली, आयुष यादव, नितिन जोशी एवं ध्रुव शर्मा ने विचार रखें। इस अवसर पर स्वच्छता थीम प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवक अनुराग कुमार, आयुष त्यागी, शिवांशु कश्यप, हरिओम कुमार एवं स...