झांसी, दिसम्बर 17 -- हार्ट फुलनेस इंस्टीट्यूट व श्रीराम चंद्र मिशन आश्रम केंद्र झांसी के तत्वावधान में विश्व ध्यान दिवस पर 21 दिसंबर को ऑन लाइन ध्यान सत्र आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन एक संयुक्त वैश्विक आन लाइन ध्यान सत्र है। इसमें यूट्यूब के माध्यम से रात्रि आठ बजे से ध्यान सत्र का आयोजन होगा। जिसमें ध्यान से होने वाले लाभ भी बताए जाएंगे। बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए हार्ट फुल इंस्टीट्यूट (श्री राम चंद्र मिशन आश्रम) केंद्र के जोनल कॉर्डिनेटर अविरल तिवारी ने बताया कि ध्यान स्पष्टता, करुणा तथा भावनात्मक संतुलन को संवर्धित करता है। जब लाखों लोग एक साथ ध्यान करते हैं, तो उनका साझा संकल्प प्रत्येक साध. संतुलन को संवर्धित करता है। जब लाखों लोग एक साथ ध्यान करते हैं, तो उनका साझा संकल्प प्रत्येक साधक के अनुभव को प्रबल बनाता है। इसी भा...