गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम संवाददाता। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रविवार को गुरुग्राम में जिला स्तरीय ध्यान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य के निर्देशानुसार व जिला आयुष अधिकारी डॉ. मंजू कुमारी के नेतृत्व में आयुष विभाग गुरुग्राम द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सेक्टर 21 ई स्थित हार्टफुलनेस मेडिटेशन केंद्र में प्रातः 9 बजे से शुरू होगा। इस जिला स्तरीय ध्यान शिविर के सफल संचालन के लिए जिला योग कॉर्डिनेटर डॉ. विकास यादव द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन के शामिल होने की संभावना है, जिससे हजारों लोग ध्यान साधना के लाभों से सीधे तौर पर जुड़ सकेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को ध्यान साधना के महत्व से अवगत कराना तथा उनके मानसिक,...