शाहजहांपुर, दिसम्बर 20 -- विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर रविवार को सहज योग द्वारा महायोग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम पांच बजे तक सहज योग ध्यान केन्द्र, लोक विहार कॉलोनी में होगा। आयोजन पूरी तरह नि:शुल्क रखा गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को ध्यान के माध्यम से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ना है। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों से सहभागिता करने की अपील की है, ताकि ध्यान के लाभों को जनसामान्य तक पहुंचाया जा सके और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...