लखनऊ, अप्रैल 19 -- विश्व धरोहर दिवस पर यश फाउंडेशन ने पहल कार्यक्रम के तहत हेरिटेज वॉक आयोजित की। यह आयोजन लखनऊ के ऐतिहासिक स्थलों से ग्रामीण और शहरी युवाओं को रूबरू कराने के लिए किया गया। फाउंडेशन से जुड़े मोहम्मद जीशान ने बताया कि काकोरी, लखनऊ यूनिवर्सिटी के अलावा कई स्थानों के करीब 60 युवक-युवतियों को हेरिटेज वॉक कार्यक्रम में बुलाया गया। उन्हें रेजीडेंसी, बड़ा व छोटा इमामबाड़ा, दिलकुशा कोठी, दर्शन विलास सहित शहर के कई एतहासिक स्थलों व जिले की विरासत के बारे में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...