प्रयागराज, अप्रैल 19 -- प्रयागराज। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी विश्व धरोहर दिवस पर पुराने शहर के ऐतिहासिक लोकनाथ मोहल्ले का भ्रमण किया। महापौर ने भ्रमण के दौरान लोगों के साथ लोकनाथ के ऐतिहासिक महत्व के बारे में चर्चा की। मोहल्ले के लजीज व्यंजनों का आनंद लिया। महापौर ने लोकनाथ की एक खानपान की दुकान पर कचौड़ी भी बनाई। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि अपनी विरासत बचाना सभी का कर्तव्य है। यह विरासत ही हमारी पहचान है। प्रयागराज में अनेक प्राचीन मंदिर प्राचीन क्षेत्र जिसको हेरिटेज के नाम से जाना जाता है। नगर निगम हेरिटेज क्षेत्र को जल्द ही और विकसित करेगा। महापौर के साथ भ्रमण में समाजिक कार्यकर्ता राम जी केसरवानी, पार्षद सुनीता चोपड़ा, नेम यादव, मुकेश कसेरा पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर, ओपी द्विवेदी, विवेक अग्रवाल, गौरी शंकर वर्मा, दिनेश विश्व...