बिजनौर, अक्टूबर 10 -- विश्व दृष्टि दिवस पर आरआर पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय नेत्र परीक्षण एवं चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। गुरुवार को आरआर पब्लिक स्कूल में सी एल गुप्ता आई केयर एंड आप्टिकल मुरादाबाद के तत्वाधान में नेत्र चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक नीतू रानी के मार्गनिर्देशन में मीनाक्षी शर्मा, पूनम, नेहा शर्मा आदि की चिकित्सक टीम ने कक्षा छह से कक्षा आठ तक के 144 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की व उचित सुझाव दिए गए। जांच के दौरान दृष्टि दोष वाले बच्चों को चश्मा बनवाने का सुझाव देते हुए उन्हें लेंस नंबर की जानकारी दी गई। उप प्रधानाचार्य टीकम सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक नीतू रानी ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा के दौरान बच्चों में अधिक मोबाइल के प्रयोग से हल्का संक्रमण पाया जा रहा है और मौसम बदलाव ...