कटिहार, अक्टूबर 11 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर लायंस क्लब द्वारा लायंस हास्पीटल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन अध्यक्ष काजल महासेठ, पंकज कुमार, एवं सुभाष झा ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में 89 बच्चों व बुजुर्गों का नेत्र परीक्षण नेत्र विशेषज्ञ द्वारा किया गया। 24 बच्चों में दृष्टि दोष पाया गया। इन बच्चों को आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई। विशेषज्ञों ने समय-समय पर नियमित रूप से नेत्र जांच कराने की सलाह दी। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ लवली, करिश्मा, मनोज महासेठ आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...