अररिया, अक्टूबर 10 -- शिविर में 130 मरीजों की हुई जांच,60 मरीजों को दिया गया चश्मा लायंस फेमिना ने लायंस नेत्रालय में लगाया शिविर फारबिसगंज ,एक संवाददाता। लायंस फेमिना की महिलाओं के द्वारा गुरुवार को स्थानीय लायंस नेत्रालय परिसर में 'विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन का आयोजन की गया। इस शिविर में 130 मरीजों की आंखों की जांच की गई एवं करीब 60 जरूरतमंद मरीजों के बीच नि:शुक्ल चश्मा का वितरण किया गया। इस मौके पर लायंस फेमिना की भारती सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को आंखों की सुरक्षा, नियमित जांच और नेत्र स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में लायंस क्लब फेमिना की सक्रिय सदस्याओं में भारती सिंह के अलावे डॉ. नेहा राज, डॉ. नम्रता सिंह, चांदनी सिंह,संगीता गोयल, सुल...