पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आज विश्व दृष्टि दिवस है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में आंखों की ऑपरेशन की सुविधा अब सुलभ है। पिछले दो माह के दौरान 52 जरूरतमंद रोगियों के सफल ऑपरेशन के बाद उन्हें रौशनी मिली है। अस्पताल में 9 जुलाई से मरीजों को यह सुविधा मिल रही है। इनके साथ- साथ माईनर ऑपरेशन की सुविधा का भी लाभ दिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आंख विभाग के एचओडी डॉ श्वेता भारती ने बताया कि यहां आंखों के रोगी को नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा शुरु कर दी गई है। यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक माह कम से कम 50 जरूरतमंद को ऑपरेशन की सुविधा लाभ दिया जाय। मगर इस अनुपात में जरूरतमंद नहीं पहुंच रहे हैं। -सप्ताह के दो दिन जरूरतमंद रोगी के लिए ऑपरेशन की सुविधा: -जीएमसीएच अर्न्तगत आंख विभाग में ऑपरेशन की सु...