हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- विश्व दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में समाज कल्याण विभाग ने राज्य स्तरीय दक्षता सम्मान समारोह का आयोजन किया। समारोह में 75 दिव्यांगों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बुधवार को रोशनाबाद विकास भवन ऑडिटोरियम में दक्षता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान व्यवसाय, शिक्षा और शासकीय सेवाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और आठ हजार रुपये की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आदेश चौहान ने सभी दिव्यांगजन को विश्व दिव्यांगजन दिवस की शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...