शामली, दिसम्बर 3 -- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को विकास भवन प्रांगण में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने शारीरिक रूप से दिव्यांग 16 व्यक्तियों को व्हीलचेयर प्रदान की। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है, ताकि उन्हें दैनिक जीवन में सुविधा मिल सके। इसी दौरान कक्षा 9 और 10 में अध्ययनरत पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों ने दिव्यांग व्यक्तियों के आत्मनिर्भरता और सम्मानजनक जीवन के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्त...