औरंगाबाद, दिसम्बर 1 -- रफीगंज के डाक बंगला स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस पर प्रखंड स्तरीय शैक्षिक, सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम में 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रधानाध्यापक मशकूर आलम ने बताया कि बच्चों के बीच विभिन्न खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य प्रतियोगिताएं कराई गईं। सभी प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन के रूप में पठन-पाठन सामग्री देकर सम्मानित किया गया। लेखपाल पवन कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के तहत विकलांग शब्द को बदलकर दिव्यांग किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले इस प्रकार के आयोजन नहीं होते थे, लेकिन अब प्रखंड स्तर पर भी दिव्यांग बच्चों के लिए प्...