लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाहरणालय समाहरणालय परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईसीडीएस पदाधिकारी सह दिव्यांगजन अधिकारी वंदना पाण्डेय ने की। जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, वंदना पांडे और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस मौके पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दिव्यांगों ने अपनी समस्याएं और सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखे। जीविका डीपीएम अनिता कुमारी ने जानकारी दी कि यदि पांच दिव्यांग एक साथ मिलकर काम करना चाहें तो उन्हें समूह की मान्यता देने की सुविधा उपलब्ध है, जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके। कार्यक्रम में नरेश कुमार ने दिव्यांग प्रमाण पत्र से जुड़ी...