हाजीपुर, दिसम्बर 1 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र जिले के दिव्यांग बच्चे अब अपनी केल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर को जिला के मुख्यालय हाजीपुर के डायट दिग्घी खेल के मैदान में जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिला के सभी प्रखंड से चयनित दिव्यांग छात्र छात्रा खेल के विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक और समग्र शिक्षा संतोष कुमार ने दिया। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिता में बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए 50 मीटर जलेबी दौड़, पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों के लिए 50 मीटर नींबू चम्मच दौड़ ( बालक और बालिका ), श्रवण बाधित बच्चों के लिए 100 मीटर सैक्रेस दौड़ ( बालक), श्रवण एवं अस्थि बाधित बच्चों के लिए चित्रकला (बालक और बालिका)...