जामताड़ा, दिसम्बर 3 -- नाला, प्रतिनिधि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को कुमीरदाहा स्थित शिव मंदिर परिसर में एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से विपद वरण घोष सहित दर्जनों दिव्यांग जनों ने भाग लिया। इस दौरान सदस्यों ने दिव्यांगों की मौजूदा स्थिति पर सरकार की भूमिका पर विचार-विमर्श किया। मौके पर विस्तृत चर्चा के पश्चात दिव्यांग, विधवा एवं बुजुर्गों को 2500 रुपए पेंशन देने, मनरेगा सहित विभिन्न गरीबी उन्मूलन से जुड़ी योजनाओं में दिव्यांगों को 5 फिसदी आरक्षण देने, दिव्यांगों को अंत्योदय कार्ड से जोड़ने, पंचायत से लेकर जिला स्तर तक कार्यालयों में दिव्यांगों के लिए बाधारहित प्रवेश सुनिश्चित किए जाने एवं दिव्यांगों को पीएम एवं अबूआ आवास में प्राथमिकता देने पर चर्चा की गई। कहा कि दिव्यांगों को मिल रही सुविधाएं काफी नही हैं। सर...