लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। विश्व दिव्यांग दिवस (3 दिसंबर) के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन से पांच दिसंबर तक कार्यक्रम होंगे। इसके अतिरिक्त दोनों दिव्यांग विश्वविद्यालयों- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय व जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में भी आयोजन होंगे। मंगलवार को दिव्यांगजन सशक्तीकरण और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विभागीय समीक्षा बैठक में इनकी तैयारियों का जायजा लिया। मंत्री ने निर्देश दिए कि जिलों में मोटर ट्राइसाइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित हों। मंत्री ने समय पर पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित करने के भी निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...