भागलपुर, दिसम्बर 4 -- दिव्यांग कल्याण समिति, बिहपुर की ओर से बहुजन चेतना केंद्र में विश्व दिव्यांग दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन दिव्यांग जय किशोर शर्मा और मो. सार्जन ने किया। मुख्य अतिथि जिप सदस्य मो. मोईन राईन और राजद नेता गौतम कुमार प्रीतम ने सभी दिव्यांगजनों को शुभकामनाएं दी। कहा कि समाज को उनके साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने सरकार से दिव्यांगों को उनके हक और अधिकार दिलाने, शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगों को प्रतिमाह 2500 रुपये भत्ता देने तथा रोजगार के लिए 10 लाख रुपये का विशेष पैकेज उपलब्ध कराने की मांग की। कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांगजनों को कलम, कॉपी और बैग देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...