हल्द्वानी, दिसम्बर 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। विश्व दिव्यांगता दिवस पर रोशनी सोसाइटी ने गुरुवार को संचार साहस का शीर्षक से वॉकथॉन का आयोजन किया। इसमें लगभग 250 दिव्यांग बच्चे, अभिभावक, एजुकेटर्स और प्रैक्टिशनर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक समाज कल्याण अधिकारी राहुल आर्या ने किया। वॉकथॉन सुभाष नगर स्थित पुनर्वास केंद्र से शुरू होकर तिकोनिया चौराहे तक निकाला गया। सोसाइटी की अध्यक्ष शिवानी पाल ने कहा कि विशेष बच्चों के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाना जरूरी है। सचिव गोविंद मेहरा और उपाध्यक्ष हेमा परगाई ने भी अभियान को आगे जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में सेवालय संस्था जेडीएम स्कूल दमुवाढूंगा व एमबीपीजी कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...