बक्सर, नवम्बर 27 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर। समग्र शिक्षा की ओर से आगामी 03 दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया जाएगा। इसके लिए दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद, गायन व चित्रकला का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का चयन प्रखंड स्तर से शुरू हो रहा है। इस कड़ी में शुक्रवार व शनिवार को प्रखंड स्तर पर बच्चों के बीच प्रतियोगिता होगी। इसमें सफल छात्र-छात्राएं विश्व दिव्यांगता दिवस पर भाग लेंगे। इस आशय की जानकारी डीपीओ (समग्र) चंदन द्विवेदी ने दी। इसमें कक्षा छह से 18 वर्ष के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें सौ मीटर जलेबी दौड़, गायन-वादन, ब्रेल लेखन, नींबू चम्मच दौड, चित्रकला, ट्राई साईकिल दौड़ शामिल है। 28 नवंबर को सिमरी, ब्रह्मपुर, डुमरांव, राजपुर प्रखंड में होगा। वहीं केसठ, चौगाईं, चक्की, इटाढ़ी, नावानगर, चौसा व बक्सर में...