पूर्णिया, दिसम्बर 4 -- पूर्णिया,हिन्दुस्तान संवाददात।विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर किलकारी भवन के मैदान में दिव्यांगों की विविध प्रतियोगिता आयोजित की गई। तेज दौड़,चम्मच दौड़,जिलेबी दौड़, चित्रांकन व गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। बिहार शिक्षा परियोजना के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की अध्यक्षता डीपीओ सर्वशिक्षा कौशल कुमार और जिला समावेशी शिक्षा के समन्वयक डॉ. अरविंद कुमार ने की। एआरपी दीपक कुमार ने इस मौके पर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाग दिव्यांग छात्र-छात्राओं को डीपीओ और जिला समावेशी शिक्षा के समन्वयक ने पुरस्कृत किया। -50 मीटर तेज दौड़ बालक सीनियर वर्ग में गांधी कुमार ...