लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- युवराज दत्त महाविद्यालय में विश्व दर्शन दिवस गुरुवार को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर दर्शनशास्त्र विभाग द्वारा 'दर्शनशास्त्र और भविष्य' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसका शुभारंभ प्राचार्य डॉ हेमन्त पाल व विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चन्द्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने दर्शन के वैश्विक महत्व, स्वतंत्र चिंतन, नैतिक मूल्यों और मानवीय कल्याण में इसकी उपयोगिता पर विचार रखे। विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चन्द्रा ने कहा कि दर्शन विश्वभर के चिंतकों को सम्मान देने और नई वैचारिकी को प्रोत्साहित करने का माध्यम है। प्राचार्य प्रो. हेमन्त पाल ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि दर्शन जीवन के मूलभूत प्रश्नों के उत्तर खोजने और बेहतर नागरिक निर्माण में सहायक है। कार्यक्रम में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य के ...